India News(इंडिया न्यूज़), Pakistan vs Nepal: एशिया कप 2023 का आज यानी 30 अगस्त से हो गया है। एशिया कप के 16वें संस्करण के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया था। एशिया कप-2023 का पहला मुकाबला मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाया। अब नेपाल को जीत के लिए 343 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। नेपाल किसी भी फार्मेट में पाकिस्तान से पहली बार खेल रही है। दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है।
इफ्तिखार और बाबर ने खेली शतकीय पारी
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुवात कुछ खास नहीं थी। पाकिस्तान के दोनों ओपनर 25 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थें। पाकिस्तान का पहला विकेट 21 रन के स्कोर पर फखर जमान का गिरा। फखर 14 रन के स्कोर पर अपना विकेट करण केसी के बॉल पर खो दिया। करण केसी ने छठे ओवर की तीसरी बॉल पर केसी ने विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों कैच कराया। वहीं इमाम-उल-हक 5 रन के स्कोर पर रन आउट का शिकार हो गए। इमाम 7वें ओवर की पहली बॉल को मिडऑफ की ओर खेलकर सिंगल लेना चाहते थे, रोहित ने अपनी दाईं ओर दौड़कर बॉल उठाई और नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा, तब इमाम क्रीज से बाहर थे। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 86 रन की साझेदारी हुई।
1️⃣2️⃣9️⃣ runs scored in the last 10 overs! 🔥
Fireworks in @babarazam258 and @IftiMania's record stand lift Pakistan to 3️⃣4️⃣2️⃣-6️⃣ 🏏#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/r1U2zVxVBa
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
रिजवान 44 रन बनाकर 24वें ओवर की चौथी बॉल पर एक रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। रिजवान के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सलमान अली आगा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बानकर 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर संदीप लामिछाने के गेंद पर अपना विकेट खो दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इफ्तिखार अहमद ने कप्तान बाबर आजम का साथ निभाया। इस दौरान बाबर आजम ने 151 रन की शानदार पारी खेली। बाबार आजम का यह वनडे में 19 शतक है। बाबर आजम ने बाबर ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं इफ्तिखार ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। इफ्तिखार ने अपने पारी में इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जमाए।
6️⃣7️⃣-ball 💯 – 3️⃣rd fastest century in ODIs in Pakistan 💪
A special maiden ODI hundred for @IftiMania 👏#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/GfdlPTS3j4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।