इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
NCA declare Pandya to be fit : इंडिया के बेहतरीन आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है। उन्होंने बुधवार (16 मार्च) को बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना फिटनेस को साबित करने के लिए टेस्ट दिया। जिसके चलते हार्दिक ने गेंदबाजी भी की। अब वे आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कमान संभालने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो गए हैं।
IPL में खेल सकते है पृथ्वी शॉ (NCA declare Pandya to be fit)
बीसीसीआई आईपीएल से पहले अपने सभी केंद्रीय अनुबंधित प्लेयरों (चोटिल) की फिटनेस को जांच रहा है। इस टेस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करने वाले पृथ्वी शॉ ने भी भाग लिया था। इस यो-यो टेस्ट में पृथ्वी फेल हो गए हैं। उन्हें बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है। इस कारण वे यो-यो टेस्ट में फेल होने के बावजूद आईपीएल में खेल सकते हैं।
यो-यो टेस्ट में पंड़या ने किया अच्छा प्रदर्शन
एनसीए में अपने दो दिनों की परफॉरमेंस के दौरान पंड्या के इंडियन क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत साबित हो सकते है। बीसीसीआई के किसी अध्यक्ष ने न्युज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, यह टेस्ट सिर्फ उन्हीं प्लेयरों का हुआ है जो चोट के बाद यहां उपस्थित हुए हैं। हार्दिक की बात कि जाए तो आईपीएल के बिजी सीजन से पहले उनके फिटनेस को परखा जा रहा था। वे इंडिया और गुजरात टाइटन्स के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
पृथ्वी शॉ नहीं कर सके यो-यो टेस्ट पास
यो-यो टेस्ट पास करने हेतु 16.5 का स्कोर पार करना होता है, लेकिन पृथ्वी शॉ महज थोड़े स्कोर से चुक गए। वह 15 का स्कोर ही निकाल पाए। आपको बता दे की यह केवल फिटनेस का आकलन है। इससे पृथ्वी को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने से नहीं रोका जा सकता है।”
Read More : IND Won Consecutive 15th Series अपनी जमीन पर भारत ने लगातार जीती 15वीं टेस्ट सीरीज
Read More : IND vs SL 2nd Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जीत के और करीब पहुंचा भारत
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Connect With Us: Twitter Facebook