CSKvsMI: आइपीएल के 16वें सीजन के 49वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए है। अब चेन्नई को जीत के लिए 150 रन बनाने होंगे।
Innings break!
An impressive bowling display by @ChennaiIPL restricts #MI to 139/8 in the first innings
Can @mipaltan defend this target and continue their winning run
Scorecard
https://t.co/hpXamvn55U #TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/BtCs6kUktT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
नेहल बधेरा ने जड़ा अर्धशतक
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा नेहल बधेरा (64 रन) ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव 26 रन, रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए। ईशान किशन 7 रन और कैमरून ग्रीन 6 बनाकर आउट हुए।
पथिराना ने झटके 3 विकट
चेन्नई की तरफ से पथिराना ने 15 रन देकर 3 विकट लिए। दीपक चाहर ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके।
Matheesha Pathirana walked the talk with the ball and be becomes our
performer from the first innings of the #CSKvMI clash in the #TATAIPL 2023
A look at his bowling summary
pic.twitter.com/2rPIfirtFR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट
- पहला : तुषार देशपांडे ने शॉट गेंद फेंकी, जिसे कैमरून ग्रीन पूल करना चाहते थे। पर वह गेंद को समझ नहीं पाए और वह चूक गए। गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर लगी।
- दूसरा : दूसरे ओवर की दूसरी गेंद दीपक ने सीधी फेंकी। ईशान ने इसे मिड ऑन की तरफ हवा में खेल दिया। महीश तीक्षणा ने कैच पकड़ लिया।
- तीसरा: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक चाहर ने रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
- चौथा: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड कर दिया।
- पांचवां: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर पथिराना ने नेहल बधेरा को बोल्ड कर दिया।
- छठा: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने टिम डेविड को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
- सातवां: 20वें ओवर की पहली बॉल पर अरशद खान को पथिराना ने गायकवाड के हाथों कैच कराया।
- आठवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पथिराना ने स्टब्स को जडेजा के हाथों कैच कराया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे महीश तीक्षणा और दीपक चाहर।
इम्पेक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।
इम्पेक्ट प्लेयर : कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद