इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Hanuma Vihari share a reel on Insta : इंडियन बैट्समैन हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने श्रीलंका के विरूद्ध पहले टेस्ट (Sri Lanka) मैच की पहली पारी में 58 का स्कोर बनाया था। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में विहारी ने अच्छी बैटिंग की थी। 28 साल के विहारी का 100वां फर्स्ट-क्लास मैच भी था। विहारी ने इस लम्हे को सेलिब्रेट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में उन्होंने अब तक के अपने करियर के यादगार पलों को को दिखाया है। विहारी ने यह भी बताया है कि कैसे उन्होंने अपने इस सफर के दौरान आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना किया है।
IND vs SL दूसरा टेस्ट मैच (Hanuma Vihari share a reel on Insta)
भारत ने बीते रविवार को श्रीलंका के विरूद्ध पारी और 122 रनों से पहला टेस्ट मुकाबला जीत लिया था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मैच 12 मार्च से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला डे-नाइट होगा। विहारी ने अब तक इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 35.3 की औसत के साथ 742 रन बनाए हैं।
Read More : Shreyas Will Be Out Of The Team: तीन मैच में नाबाद 204 रन ठोकने वाले श्रेयस होंगे टीम से बाहर
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook