टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और 2022 इलरोडा कप चैंपियन अलफिया पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।
FINALS IT IS 🥳🚀
Grab 🥇 champ! 🙌@AjaySingh_SG | @debojo_m#AsianChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/3DPLDsbeNr
— Boxing Federation (@BFI_official) November 9, 2022
लवलीना (75 भार वर्ग) ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सोयंग सुयान को शिकस्त दी। लवलीना ने मैच के दौरान चालाकी से अपनी तकनीक और रणनीति का इस्तेमाल करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की। असम की मुक्केबाज लवलीना के तेजतर्रार पंच के आगे दक्षिण कोरिया की मुक्केबाज वापसी नहीं कर पाई। लवलीना एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं और इस बार कम से कम अपना रजत पक्का कर लिया। यह उनका इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 🤩🤩
Go for 🥇 champ! 💪@AjaySingh_SG | @debojo_m#AsianChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/DZ3SVwEhDF
— Boxing Federation (@BFI_official) November 9, 2022
वहीं, अलफिया पठान (81 भार वर्ग) ने सेमीफाइनल में 2016 की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की लजात कुन्नगीबायेवा को 5-0 से मात दी। इस साल में यह दूसरी बार है जब अलफिया ने कजाखस्तान की इस मुक्केबाज को हराया है।
लवलीना फाइनल में 2021 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रूजमेटोवा सोखिबा से भिड़ेंगी और अलफिया का जोर्डन की इसलाम हुसैली से सामना होगा। अन्य मुकाबलों में, अंकुशिता बोरो (66 भार वर्ग) उज्बेकिस्तान की खामिदोवा नवाबखोर से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।