इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Shreyas Iyer got player of the month by ICC : इंडियन क्रिकेट टीम के मिडल क्रम के बैट्समैन श्रेयस अय्यर को फरवरी 2022 के लिए आइसीसी मेल प्लेयर आफ द मंथ चुना गया है। वहीं न्यूजीलैंड की एमिला कौर को आइसीसी महिला प्लेयर आफ द मंथ घोषित किया गया। श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के विरूद्ध तीन मैचों की टी20 श्रृखंला में धमाकेदार बैटिंग की थी और तीन मुकाबलो में 57*,74*,73* रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के विरूद्ध इन टी20 मैचों में उन्होंने विराट कोहली के स्थान पर यानी तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी और उन्होंने नाबाद रहते हुए तीनों पारियों में अर्धशतक लगाये थे।
दो अन्य प्लेयर को पछाड़ते हुए किया मुकाम हासिल (Shreyas Iyer got player of the month by ICC)
27 साल के श्रेयस अय्यर अपने कंधे की चोट के कारण से काफी वक्त तक भारत टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के विरूद्ध टी20 सीरीज में अच्छी बैटिंग करने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे में 80 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। ठीक होने के बाद श्रेयस ने गजब का जज्बा दिखाया और लगातार अच्छी पारीया खेली । आइसीसी प्लेयर आफ द मंथ फरवरी 2022 के लिए श्रेयस के अलावा यूएई के बैट्समैन वृत्य अरविंद और नेपाल के आलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी चुना गया था। श्रेयस ने इन दोनों को पछाड़ते हुए इस खिताब को हासिल किया।
Also Read : DC New Jersey For IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के लिए लॉन्च की अपनी नई जर्सी
Also Read : Accident happened during 2nd test match दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ एक हादसा
Also Read : Jhulan Goswami Equals World Record: वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
Connect With Us: Twitter Facebook