India News (इंडिया न्यूज), US OPEN 2023: सीजन के आखिरी ग्रैंडस्लैम में यूएस ओपन 2023 के फाइनल में अमेरिकी की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर US ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। 19 साल की गॉफ के करियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।
पहला सेट हार गई थी गॉफ
पहला सेट हारने के बाद गॉफ ने शानदार वापसी की और मुकाबला 2-6, 6-3, 6-2 से जीत लिया। गॉफ 2017 के बाद से पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने यह खिताब जीता। 2017 में आखिरी बार यह कारनामा सोलन स्टीफन ने किया था।
दूसरे सेट में की वापसी
आर्थर ऐश स्टेडियम में शनिवार को 19 साल की गॉफ ने पहला सेट 6-2 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबर्दस्त वापसी की। ऐसे में मुकाबला एक-एक ही बराबरी पर आ गया। तीसरे और निर्णायक सेट को गॉफ ने 6-2 से अपने नाम करते हुए टाइटल जीता।
गॉफ ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कहा, ‘यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं अभी तक इस जीत से हैरान हूं। पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारना मेरे लिए काफी निराशा वाला था। उसकी वजह से आज मैं यह जीत पाई हूं।’
सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन को किया था अपने नाम
सबालेंका के सिंगल्स करियर का यह दूसरा ही फाइनल था। सबालेंका ने इस सीजन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। यह विमेंन सिंगल्स कैटेगरी में सबालेंका का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल था। वे विमेंस डबल्स कैटेगरी में 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन के विमेंस डबल्स के खिताब जीत चुकी हैं।