इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Novak Djokovic Vaccination Case : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर अभी भी संदेह बना हुआ है। मेलबर्न की अदालत में आस्ट्रेलियाई सरकार के खिलाफ उन्होंने वैक्सीन और वीजा विवाद पर केस तो जरूर जीत लिया, लेकिन पूरा मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है।
इमिग्रेशन दस्तावेजों में हुई गलतियां (Novak Djokovic Vaccination Case)
जोकोविच ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले सप्ताह मेलबर्न आगमन पर उनके इमिग्रेशन दस्तावेजों में कैसे गलतियां हुई। कोविड-19 टीकाकरण मामले में जोकोविच का वीजा पहले रद्द किया गया और फिर दोबारा से बहाल कर दिया गया। इसके कारण ही उनकी आस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने को लेकर संदेह की स्थिति बन गई है।
12 जनवरी को जारी किया बयान (Novak Djokovic Vaccination Case)
जोकोविच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 12 जनवरी दिन बुधवार को एक बयान जारी किया। जोकोविच ने जारी किए गए बयान में सभी अटकलों को आहत करने वाला बताया और कहा कि वह आस्ट्रेलिया में अपनी मौजूदगी पर लोगों में व्यापक चिंता को कम करने के लिए गलत सूचनाओं पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने रैपिड परीक्षण करवाए जो कि निगेटिव आए थे। लेकिन जब एक परीक्षण पॉजिटिव आया तो उन्होंने पूरी सावधानी बरती। जबकि उनके शरीर में बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं था। उन्होंने अपने यात्रा दस्तावेजों में की गई गलती पर बात करते हुए कहा कि इसे उनकी सहयोगी टीम ने पेश किया था।
जोकोविच ने कहा कि मेरा एजेंट प्रशासनिक गलती के लिये क्षमा चाहता है। यह एक मानवीय गलती है और निश्चित तौर पर ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था। जोकोविच ने यह भी माना कि कोविड पॉजिटिव रहते हुए उन्होंने एक पत्रकार से मिले थे।
देश में रहने की मिली मंजूरी (Novak Djokovic Vaccination Case)
जोकोविच को आस्ट्रेलिया की अदालत ने देश में रहने की अनुमति तो दे रखी है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाया है और उन्हें अब भी निर्वासित किया जा सकता है।
रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने संक्रमित होने के बावजूद पिछले महीने अपने देश सर्बिया में कार्यक्रमों में भाग लिया था और आस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए इमिग्रेशन फॉर्म में गलतियां भी की थी।
जिनके कारण उनका वीजा भी रद्द किया जा सकता है। जोकोविच ने अपने फॉर्म में जानकारी दी थी कि उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले 14 दिन तक यात्रा नहीं की थी। लेकिन उन्हें इन 14 दिनों में स्पेन और सर्बिया में देखा गया था।
Novak Djokovic Vaccination Case
Also Read : Gautam Gambhir On Virat Kohli विराट अपनी ईगो को किटबैग में रखकर मैदान में उतरे
Also Read : IND vs PAK Match Every Year आईसीसी के सामने प्रस्ताव रखेगें पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा
Connect With Us: Twitter Facebook