India News(इंडिया न्यूज़),Novak Djokovic reached the third round of US Open 2023: सर्बीया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम US ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। साल 2020 के मेंस सिंगल्स चैम्पियन डोमोनिक थिएम दूसरे दौर में रिटायर होकर बाहर हो गए। वहीं ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास उलटफेर का शिकार हो गए। विमेंस सिंगल्स की डिफेंडिंग चैम्पियन इगा स्वितेक और अमेरिका की कोको गॉफ भी ग्रैंडस्लैम के तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं।
तीन साल पहले टाइटल जीत चुके थिएम अमेरिका के बेन शेल्टन के खिलाफ मैच में रिटायर हो गए। वहीं सातवीं सीड सिटसिपास को स्विट्जरलैंड के क्वालिफायर खिलाड़ी डोमिनिक स्टिकर 7-5, 6-7, 6-7, 7-6, 6-3 ने हराया।
स्पेन के बर्नबे जपाटा को सीधे सेटों में हराया
बुधवार को 34 साल के नोवाक जोकोविच ने US ओपन के दूसरे राउंड में स्पेन के बर्नबे जपाटा मिरालेस को सीधे सेटों में हराया। जोकोविच ने आर्थर ऐश स्टेडियम कोर्ट पर 76वीं रैंकिंग वाले मिरालेस के खिलाफ दो घंटे में 6-4, 6-1, 6-1 से जीत हासिल की। सर्बियाई स्टार का अगला मुकाबला हमवतन और 32वीं वरीयता प्राप्त लास्लो जेरे से है।
विमेंस सिंगल्स में अगले दौर में पहुंची इगा स्वितेक
विमेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्वितेक ने ऑस्ट्रेलिया की डारिया सैविले को 6-3, 6-4 से हराया। स्वितेक अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को स्लोवेनिया की काजा जुवान का सामना करेंगी। 19 साल की गॉफ ने 16 साल की मीरा एंड्रीवा को 6-3, 6-2 से हरा दिया। तीसरे राउंड में उनका सामना बेल्जियम की एलिस मर्टेंस से होगा।