India News,(इंडिया न्यूज),Cincinnati Open 2023: टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाते हुए सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोमांचक मुकाबले में 36 साल के टेनिस स्टार ने 20 साल के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज को 5-7, 7-6, 7-6 से फाइनल में हरा कर मुकाबले को अपने नाम किया। ग्रैंड स्लैम के इतर बाकी टेनिस टूर्नामेंट्स में बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला होता। ऐसे में जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
हार के बाद रो पड़े अल्काराज
बता दे इससे पहले स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन 2023 के फाइनल मैच में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हरा कर पहली बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था। विंबलडन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराया था। विंबलडन में हार के बाद जोकोविच रोए थे, वहीं सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज भी रो पड़े।
पहले सेट में पिछड़ने के बाद जोकोविच ने मैच में की वापसी
सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 के फाइनल को बगैर ग्रैंड स्लैम ऑल टाइम बेस्ट मैच बताया जा रहा है। पहले सेट को अल्काराज ने टाई ब्रेकर में 7-5 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 7-6, 7-6 से अपने नाम किए। जीत के बाद जोकोविच कोर्ट में ही लेट गए। इसके बाद उन्होंने अल्काराज से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने के बाद जोकोविच ने जोश-जोश में अपनी टी-शर्ट फाड़ दी।
हारने के बाद अल्काराज ने जोकाविच को लेकर कही यह बात
अल्काराज ने अपनी टीम और अपने भाई को कहा शुक्रिया
यह मैच अपने जीवन में खेले गए सबसे कठिन मैचों में से एक- नोवाक जोकाविच
एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच जीत चूके हैं टोनिस के नंबर1 और नंबर 2 खिलाड़ी
सबसे ज्यादा मास्टर्स टाइटल का खिताब जोकोविच के नाम
- नोवाक जोकोविच – 39 मास्टर्स टाइटल
- राफेल नडाल- 36 मास्टर्स टाइटल
- रोजर फेडरर-28 मास्टर्स टाइटल
- आंद्रे अगासी-17 मास्टर्स टाइटल
- एंडी मरे-14 मास्टर्स टाइटल
सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में जोकोविच तीसरे स्थान
- जिमी कॉनर्स -1274 मैच ( जीते)
- रोजर फेडरर-1251 मैच
- नोवाक जोकोविच-1069 मैच
- डाल और इवान लेंडल -(1068, 1068) मैच
- गुलेरमो विलास -(951)