Chandbhushan Prasad will lead the team
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच एवं मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम दिल्ली के प्रशासक चंदभूषण प्रसाद आगामी आईटीएफ विश्व टेनिस चैंपियनशिप में सीनियर प्सल पचपन साल आयु वर्ग की भारतीय टीम के कप्तान होंगे। यह विश्व मुकाबले एक मई से अमेरिका के फ्लोरिडा में खेल जाएंगे। चंदभूषण प्रसाद इससे पहले टर्की, अमेरिका,जर्मनी और क्रोएशिया में भाग ले चुके हैं।
आल इ्रंडिया टेनिस एसोसिएशन ने प्सल पचपन साल आयु वर्ग की भारतीय टीम में भूषण अकूल, संजीव मेहरा और निषित पांडेय को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन किया है। वहीं प्सल पचास साल आयु वर्ग की भारतीय टीम का नेतृत्व जगदीश तंवर करेंगे। उनकी टीम में आराम कुरियन दिनेश लुगानी और नारायण मुरथी कोथयाल को शामिल किया गया है। प्सल साठ साल आयु वर्ग में भारत की टीम में राकेश कोहली, पवन जैन, अजीत भारद्वाज और संजय कुमार को भारत की तरफ से मैदान पर उतरने का अवसर दिया गया है। इस वर्ग की टीम की कप्तानी राकेश कोहली के हाथों में होगी।
Read More : IND vs SL 2nd Test 3rd Day Live दूसरे टेस्ट में जीत से 6 कदम दूर भारतीय टीम
Read More : IND vs SL 2nd Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जीत के और करीब पहुंचा भारत
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Connect With Us: Twitter Facebook