इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
WWE Two Big Superstars : WWE स्टार बनना हर किसी के लिए आसान बात नहीं होती है। हर स्टार को इस दौरान करीब 300 दिनों तक अपने परिवार से दूर रहकर वर्ल्ड अनेक एरीना में जाकर परफॉर्म देना होता है। एक WWE स्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत और घंटों समय जिम में बिताने पड़ते हैं। इस दौरान इन स्टार्स को कई खतरनाक इंजरी के बाद जानलेवा बीमारी से भी परेशानी उठानी पड़ी है। आइए 2 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने इस बीमारी को मात देकर वापसी की है।
1.पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर WWE करियर के सबसे सफल स्टार्स में से एक रहे हैं। ब्रॉक को WWE में डेब्यू किये हुए लगभग दो साल हो गए हैं, इसके बाद भी ब्रॉक WWE कंपनी के टॉप स्टार में टिके हुए हैं। करियर के चलते ब्रॉक ने कई वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया हैं। WWE करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर 2010 में एक जानलेवा बीमारी से गुजरे थे। इस बात की जानकारी पॉल हैमन ने दी थी ,एक इंटरव्यू में पॉल ने बताया था कि करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर डायवटीर्कुलिटिस (diverticulitis) बीमारी से जूझ रहे थे। इसके बाद ब्रॉक ने इस बीमारी को मात देकर WWE में यादगार वापसी करके सबके दिलों पर राज किया।
2. WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
इस समय रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं और पिछले एक साल में कई सुपरस्टार्स को शिकस्त भी दी। WWE 2018 में रोमन ने बताया था कि कैसे उनको ल्यूकीमिया (leukemia) नामक बीमारी से जूझना पड़ा था जिस वजह से उन्हें कुछ टाइम के लिए रिंग से दूर होना पड़ा। रोमन को इस बीमारी का पता फुटबॉल करियर के दौरान पता चला था। हालांकि उन्होंने इस बीमारी को मात देकर एक बार फिर से WWE में वापसी की ।
Read More : Captain Shreyas Iyer Surprised By Cummins : कोलकाता टीम के कमिंस बने सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी