इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
WWE Star Brock Lesnar : WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का नाम लेते ही उनकी परफॉर्मेंस और उनके फिनिशिंग मूव सुप्लैक्स सिटी और F5 का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। द बीस्ट रिंग में जितने खतरनाक दिखतें हैं, उतना ही खतरनाक उनका फिनिशिंग मूव भी है। लैसनर के इस खतरनाक मूव का नाम F5 भी हैं जो कि उन्होंने खुद ही रखा हैं। WWE में डैब्यू के बाद से लैसनर ने बड़े-बड़े धुरंधरों का अपने इस मूव F5 का शिकार बनाया है।
किसका था F5 मूव का आइडिया ?
एक इंटरव्यू में अपने फिनिशर मूव को लेकर एक बार ब्रॉक लैसनर ने कहा था कि , “मैं एक रोज़ जापान रेसलिंग की कुछ वीडियोज देखी थी। ऐसे के मूव के इस्तेमाल के बारे में जॉन लॉरीनाइटस (john laurinitas) ने मुझे बताया। हम दोनों ने मिलकर इस मूव पर जमकर काम किया,यह देखने में एक तरह का स्पिनिंग डीडीटी था। मुझे ये काफी खतरनाक और कारगर लगा और जिससे मैंने इसका इस्तेमाल शरू कर दिया।”
कैसे विरोधी को F5 मूव दिया जाता है ?
पर इस मूव को इस्तेमाल करने के लिए ब्रॉक लैसनर सबसे पहले दूसरे विरोधी रेसलर को अपने कंधें और गर्दन के पिछले हिस्से पर रखते हैं। ब्रॉक का एक हाथ विराधी रेसलर के सिर पर और एक हाथ से पैर को पकड़ते है। लैसनर दूसरे विरोधी के सिर को थोड़ा उठाते हैं और फिर घुमाते हुए विराधी को नीचे मैट पर पटक देते है जिससे विराधी वहीं चीत हो जाता हैं।
Read More : Statement Of Yuzvendra Chahal : मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद चहल ने कहा ?
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube