इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
WWE Champion Roman Reigns : इस बार का WWE WrestleMania 38 इवेंट रोमन रेंस के लिए काफी फायदेमंद रहा है। रोमन ने इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर को मात देकर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया, इसी के साथ वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। रोमन रेंस पहले बहुत समय से यूनिवर्सल चैंपियन रहें हैं और रेसलमेनिया में रोमन ने WWE टाइटल को भी अपने नाम करके छोड़ा हैं।
कोडी रोड्स, Roman को मात देकर बन सकते है चैंपियन
हाल ही में कोडी रोड्स का WWE में रिटर्न हुआ हैं। कोडी के फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं। रोमन के चैंपियनशिप रन को खत्म करने के लिए कोडी इस समय के सबसे अच्छे विकल्प रह सकते हैं। RAW के अपने प्रोमो में कोडी ने चैंपियन बनने की इच्छा दिखाई थी। WWE को टॉप स्टार की तरह कोडी को तैयार करना पड़ेगा और SummerSlam तक कंपनी के पास इसके लिए बहुत समय हैं।
रोमन दिग्गजों को मात देकर बने है चैंपियन (WWE Champion Roman Reigns)
यह काफी बड़ी बात है कि रोमन को चैंपियन के तौर पर काफी लंबा समय हो गया है। रोमन ने WrestleMania के मेन इवेंट में इतिहास रचा है। रोमन रेंस ने WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। जिनमें डेनियल ब्रायन, जॉन सीना, जे उसो, केविन ओवेंस, रे मिस्टीरियो, ऐज, सिजेरो, ऐज, फिन बैलर, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों को मात देते हुए अपने यूनिवर्सल टाइटल को बचा रखा है।
हारे तो नहीं रहेगा यूनिवर्सल चैंपियन का महत्व
WrestleMania में रोमन रेंस अपनी जीत के साथ इतिहास के पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा करने वाले रहें हैं। अगर वो कुछ समय तक चैंपियन नहीं रहे और आने वाले कुछ इवेंट्स में ही टाइटल को हार जाते हैं तो ये एक निराशाजनक बात होगी । इससे रोमन रेंस का कद तो कम हो सकता है और साथ में ही WWE यूनिवर्सल चैंपियन का उतना महत्व नहीं होगा।
Read More : IPL 2022 14th Match KKR Won: कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हराया, पैट कमिंस ने खेली धुआंधार पारी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube