इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
WWE रॉ (Raw) के पिछले एपिसोड में बल्डलाइन के मुख्य सदस्य रोमन और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द उसोज का दबदबा देखने को मिला हैं। पिछले कुछ समय से द बल्डलाइनस का दबदबा कंपनी पर जारी रहा हैं। द उसोज ने अपने भाई रोमन रेंस की बात मानी और साथ ही उन्होंने रॉ की रिंग में बवाल मचाकर जबरदस्त जीत हासिल की।
भाई की बात मानकर किया आर के ब्रो (RK-Bro) को चैलेंज
स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले शो में रोमन रेंस ने बात करते हुए कहा था कि वो अपने भाइयों द उसोज के पास दोनों टाइटल देखना चाहते हैं। इसी वजह से रोमन नें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाइड करने की बात जारी की थी। द उसोज ने अपने बड़े भाई रोमन रेंस की बात को मानकर रॉ (Raw) में एंट्री करते ही आर-के ब्रो (RK-Bro) को चैलेंज किया।
द उसोज और आर-के ब्रो (RK-Bro) के सैगमेंट के चलते द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का बीच में दखल देखने को मिला। इसी के बाद द उसोज और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का आपस में टैग टीम मैच फाइनल हुआ। इस मैच के चलते आर-के ब्रो (RK-Bro) रिंगसाइड पर मौजूद दिखे। दोनों ही टीमों के बीच में घमासान मैच हुआ और मैच के अंत में द उसोज ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मात देकर मैच को जीत लिया।
क्या WWE में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप होंगी यूनिफाइड ?
द उसोज ने रॉ (Raw) में आकर जिस तरह से आर-के ब्रो (RK-Bro) को चैलेंज किया और रैंडी ऑर्टन पर किए गए अटैक के बाद अब लगता हैं कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के बाद अब दोनों टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाइड किया जा सकता हैं। अब देखना होगा कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कब फाइनल किया जाता है और देखते हैं आखिर कौन सी टीम पहली यूनिफाइड टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब हो पाती है।
Read More : गुजरात टाइटंस (GT) की पहली हार के बाद : कप्तान हार्दिक पांड्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube