India News (इंडिया न्यूज), Manish Narwal Wins Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक में मनीष नरवाल को सिल्वर मेडल मिला है। उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता है। अब तक भारतीय पैरा एथलीट 4 मेडल जीत चुके हैं। इससे पहले शूटिंग में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा प्रीति पाल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। टोक्यो पैरालंपिक में भी मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। तब इस शूटर ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था। वहीं, अब उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में अपने कारनामे को दोहराया है।
किस कैटेगरी में मनीष ने जीता सिल्वर मेडल
मनीष नरवाल ने कुल 234.9 प्वॉइंट्स बनाए। तो वहीं, साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। जबकि चीन के शूटर यांग चाओ 214.3 प्वॉइंट्स बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं। बताते चलें कि SH1 कैटेगरी में ऐसे शूटर्स होते हैं। जिनकी बाहों के अलावा निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या हाथ अथवा पैर में विकार होता है।
मनीष नरवाल के नाम कितने मेडल
मनीष नरवाल मूलतः सोनीपत के रहने वाले हैं। हालांकि, उनके पिता काफी साल पहले फरीदाबाद में बस गए हैं। मनीष नरवाल ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में 1 गोल्ड मेडल के अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने यह कारनामा 10 मीटर और 50 मीटर इवेंट में ये कारनामा किया था। इसके अलावा वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। बहरहाल अब इस पैरा शूटर ने पेरिस पैरालंपिक में अपना जलवा बिखेरा है। इस तरह से भारतीय पैरा एथलीट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी और भी मेडल देश के नाम करेंगे।