India News (इंडिया न्यूज़),Majid Ali: यूवावों में तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा। तनाव की वजह से सुसाइड रेट में भी इजाफा हुआ है। पाकिस्तान से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के स्टार स्नूकर प्लेयर और एशियन अंडर-21 के रजत पदक विजेता माजिद अली ने गुरुवार को पंजाब में फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंदरी में आत्महत्या कर ली। वह 28 वर्ष के थे। पुलिस के मुताबिक, माजिद कथित तौर पर खेलने के दिनों से ही डिप्रेशन (तनाव) से जूझ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, माजिद ने लकड़ी काटने वाली मशीन से अपनी जान ले ली। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और नेशनल सर्किट में टॉप स्नूकर प्लेयर थे।
पिछले महीने भी स्नूकर खिलाड़ी ने दी थी जान
पाकिस्तान में एक महीने के अंदर यह दूसरे स्नूकर प्लेयर की मौत है। पिछले महीने पाकिस्तान के स्नूकर चैंपियन मोहम्मद बिलाल की कार्डियेक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई थी। माजिद के भाई उमर ने कहा था कि माजिद किशोरावस्था से ही डिप्रेशन से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें एक और बुरी घटना का सामना करना पड़ा था।