National Throwball Championship Quarter Finals
श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली:
National Throwball Championship Quarter Finals: थ्रोबाॅल फेडरेशन ऑफ इंडिया (Throwball Federation of India) के तत्वावधान में थ्रोबाॅल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा रोहिणी दिल्ली के मदर डिवाईन पब्लिक स्कूल में आयोजित कराई जा रही सीनियर नेशनल थ्रोबाॅल चैंपियनशिप में दिल्ली, केरल, कर्नाटक,ओडिशा और तमिलनाडु की टीमें दोनों ही वर्गों के क्वाटर फाईनल में प्रवेश कर गईं। इस चैंपियनशिप के दोनों ही वर्गों में बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देकर खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
खिलाड़ियों में नया जोश
मैचों के दौरान खेल से जुड़े लोगों की मौजूदगी खास तौर पर खिलाड़ियों को मनोवैज्ञानिक मजबूती दे रही है। आज मंच का संचालन कर रहे कुशल पाल प्रजापति ने अपनी जिम्मेदारी निभाकर खेल माहौल को मजबूती दी। इस अवसर पर पधारे ब्र्ह्म राणा, यज्ञ राणा, प्रवीण राणा, नीरज जैन, योगेश, प्रदीप ग्रेवाल, विजय वैनीवाल, रमेश मान बले, दलवीर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति खिलाड़ियों में नया जोश भर रही थी।
महिला वर्ग के क्वाटर फाईनल में दिल्ली का मुकाबला आंध्रप्रदेश से, ओडिशा का मध्यप्रदेश से, केरल का हिमाचल प्रदेश से, और तमिलनाडु का कर्नाटक से होगा। जबकि पुरूष वर्ग के क्वाटर फाईनल में दिल्ली का सामना कर्नाटक से होगा। इसी वर्ग में ओडिसा की भिड़ंत गोवा से, तमिलनाडु की तेलंगाना से और केरल की भिड़ंत हरियाणा से होगी।
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook