डाॅ.श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली :
National Throwball Championship 2022 will be played in Delhi : इस बार सीनियर नेशनल थ्रोबाॅल चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में होगा। थ्रोबाॅल के खिलाडी बडी ही उत्सुकता से इस चैंपियनशिप की प्रतीक्षा कर रहे थे। जो कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो रही थी। अब इस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन छबीस फरवरी से एक मार्च तक रोहिणी के मदर डिवाईन पब्लिक स्कूल में होगा।
22 साल पहले हुई थी दिल्ली में नेशनल प्रतियोगिता National Throwball Championship 2022 will be played in Delhi
इस खेल में रूचि रखने वालों को पूरा विश्वास है कि दिल्ली में होने जा रहे इस नेशनल चैंपियनशिप से एक बार फिर इस थ्रोबाॅल खेल के प्रसार और प्रचार को बल मिलेगा। ऐसी ही बाईस साल पहले दिल्ली में हुई चैंपियनशिप ने थ्रोबाॅल खेल को ऊंचाईयां दी थी। दिल्ली के नरेश मान उस समय भारतीय थ्रोबाॅल संघ के उपाध्यक्ष थे।
नरेश मान की तरह ही थ्रोबाॅल खेल के विकास में कमल गोस्वामी के योगदान की आज भी सराहना हो रही है। नरेश मान इस समय थ्रोबाॅल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव हैं। दो दशकों में थ्रोबाॅल ने भारत में खेलों में अपनी एक अच्छी पहचान बनाई है। जो महिला और पुरूष दोनों की वर्गों में आयोजित हो रही हैं।
24 राज्यों की टीमें लेंगी भाग
नरेश मान इस समय थ्रोबाॅल एसोसिएशन आफ दिल्ली के अध्यक्ष भी हैं। इसको लेकर भी खिलाडियों और इस खेल से जुडे लोेगों की कोशिश है कि यह चैंपियनशिप अपनी विशेष छाप छोडे। इसे खास बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि इस तेतालीसवीं सीनियर नेशनल थ्रोबाॅल चैंपियनशिप में महिला और पुरूष वर्गों में चैबीस राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। थ्रोबाॅल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में थ्रोबाॅल एसोसिएशन आफ दिल्ली को नेशनल थ्रोबाॅल चैंपियनशिप को दिल्ली में फिर से आयोजित करने का अवसर मिला है।
Read More : Richa Ghosh break 14 years old record महज 18 साल की आयु में ऋचा घोष ने रचा एक नया इतिहास
Also Read : SL Squad For T20 Series vs IND: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्री लंका की टीम का हुआ ऐलान
Also Read : IND vs SL Paytm T20I Trophy: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए लखनऊ पहुंची भारतीय टीम
Connect With Us: Twitter Facebook