National Chess Competition 2022 तमिलनाडु की लक्ष्मी का दबदबा कायम
श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली : तमिलनाडु की वीमन फिडे मास्टर लक्ष्मी अपने पांच राउंड में पूरे अंक हांसिल करके आॅल इंडिया चैस फेडरेशन और द हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन गुरूग्राम द्वारा सेक्टर पचास स्थित आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कराई जा रही पचासवीं राष्ट्रीय जूनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता और पैंतीसवीं राष्ट्रीय जूनियर लडकियों की शतरंज प्रतियोगिता में लडकियों के वर्ग में शीर्षता पर चल रहीं है।
लक्ष्मी के पांच राउंड के बाद पांच अंक हो गए
लक्ष्मी के पांच राउंड की समाप्ति के बाद पांच अंक हो गए हैं। वही दूसरे स्थान पर आंद्र प्रदेश की वीमन इंटरनेशनल मास्टर प्रियंका नुतक्की और तीसरे स्थान पर हरियाणा की वीमन फिडे मास्टर तनिष्का कोटिया चल रहीं हैं। दोनों के ही लक्ष्मी के अंकों से आधा आधा अंक कम हैं। तनिष्का कोटिया ने प्रियंका नृतकी को ड्रा पर रोक दिया। महाराष्ट्र की वीमन फिडे मास्टर बोम्मिनी मोनिका,तमिलनाडु की रिनधिया,वेस्ट बंगाल की समृद्धा घोष, तेलंगाना की वेलपुला सरयू, वेस्ट बंगाल की वीमन चैस मास्टर बृस्ति मुखर्जी भी अपना अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं।
लडकों के वर्ग में वेस्ट बंगाल के उत्सव चटर्जी,इंटरनेशनल मास्टर कौस्तव चटर्जी,इंटरनेशनल मास्टर नीलेश सहा,सोहम, दिल्ली के फिडे मास्टर आर्यन वाष्र्णेव, मध्य प्रदेश के फिडे मास्टर आयुष शर्मा, तमिलनाडु के इंटरनेशनल मास्टर हर्षवर्धन,हरी माधवन, इंटरनेशनल मास्टर मनीष, रोहित कृष्णा भी बढत बनाए हुए हैं।
Read More : DC New Jersey For IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के लिए लॉन्च की अपनी नई जर्सी
Also Read : Jhulan Goswami Equals World Record: वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
Connect With Us: Twitter Facebook