(नई दिल्ली): फीफा वर्ल्ड का रोमांच फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार यानी 30 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क के बीच खेले गए डी ग्रुप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉलर मैथ्यू लेकी ने गदर मचा दिया।
When 𝐋𝐞𝐜𝐤𝐢𝐞's in your favour, nothing can go wrong 🔥#MatthewLeckie with brilliant strike!
Will this be enough to see @Socceroos through? Find out LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#Qatar2022 #WorldsGreatestShow #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/u0Bgt6ohVk
— JioCinema (@JioCinema) November 30, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खेमे से पास हुई बॉल को लेकर दौड़े लेकी ने विपक्षी टीम के फुटबॉलर्स को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें छकाते हुए शानदार गोल दाग दिया। ये नजारा 60वें मिनट में देखा गया।
लेकी बॉल को लेकर दौड़े
जैसे ही लेकी के पास बॉल आई वह उसे लेकर दौड़े, जब वह डेनमार्क के गोलपोस्ट की ओर दौड़े तो डेनमार्क टीम के खिलाड़ी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लेकी ने अपने पैरों के बीच बॉल घुमा डाली और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्हें बाएं पैर से ऐसा गोल दागा कि गोलकीपर भी गच्चा खा गया।
Australia into the World Cup knockout stage for the first time since 2006. Mathew Leckie the hero. It's 4am in Sydney. Pretty sure no one is going to bed… or to work tomorrow!😉🇦🇺🎉
🎥 via @TheRealALM pic.twitter.com/8oBOLVnZou
— Ben Jacobs (@JacobsBen) November 30, 2022
बॉल सीधा नेट में जा टकराई
गोलकीपर की डाइव बेकार गई और बॉल सीधा नेट में जा टकराई। इस ओपनिंग गोल के साथ लेकी ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से बढ़त दिला दी। हालांकि इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चलता रहा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट में जाने के लिए ये मुकाबला 1-0 से जीत लिया। खास बात यह है कि डेनमार्क शॉट, पासेज, पजेशन और पास एक्यूरेसी में आगे रही, लेकिन वह गोल कर पाने में सफल नहीं हो सकी।
#Australia on the brink of #Qatar2022 𝐋𝐚𝐬𝐭 𝟏𝟔 🤞
Keep watching #AUSDEN, LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#WorldsGreatestShow #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/tS0W5qRq2a
— JioCinema (@JioCinema) November 30, 2022
जीत के हीरो रहे मैथ्यू लेकी
2006 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंच गई है। इस जीत के हीरो मैथ्यू लेकी रहे। सिडनी में सुबह 4 बजे जश्न शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया के फैंस ने कहा- निश्चित रूप से कोई भी सोने नहीं जा रहा है… या कल काम पर नहीं जा रहा है!