IPL 2023: आईपीएल के 16वें संस्करण का आठवा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच गुहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। मैच में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हरा दिया। इस जीत ने पंजाब को पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 197 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 192 रन ही बना सकी। इस मैच में राजस्थान की टीम तो हार गई, लेकिन राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
𝙈𝙤𝙣𝙪𝙢𝙚𝙣𝙩𝙖𝙡! @yuzi_chahal is now the second-highest wicket-taker in the history of #TATAIPL 👏🏻👏🏻#RRvPBKS | @rajasthanroyals pic.twitter.com/Lz5N8IQVWd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा बॉलिंग कोच और पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.38 का रहा था। यानी चहल अब ब्रावो से सिर्फ 12 विकेट दूर हैं।
लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे
चहल ने अपने ही टीम के मौजूदा बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.14 का रहा था।
Climbing to the 🔝 of an elusive list!@yuzi_chahal is now second in the list of all time leading wicket-takers in the history of #TATAIPL 🫡#RRvPBKS pic.twitter.com/2iWrobm5ud
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
40 रन देकर पांच विकेट चहल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
40 रन देकर पांच विकेट चहल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। वहीं, ब्रावो की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 22 रन देकर चार विकेट है। मलिंगा ने 13 रन देकर पांच विकेट झटके थे, जो कि उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में चौथे नंबर पर अमित मिश्रा (166 विकेट) और पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (159 विकेट) हैं।