(नई दिल्ली): भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले की गूंज देश-विदेश में सुनाई दे रही है। पहले टी20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया की धरती पर और उसके बाद न्यूजीलैंड की धरती पर भी टी20 प्रारूप में उन्होंने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा।
टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और प्लेयर आफ द सीरीज भी चुने गए।
सूर्यकुमार यादव अपने बेजोड़ प्रदर्शन के दम पर भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
भारत से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाडी
सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष में T20I में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। साल 2022 में वो अब तक 41 पारियों में 1503 रन बना चुके हैं।
वहीं भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) पहले स्थान पर हैं जिन्होंने साल 2016 में 1614 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार के पास विराट से आगे निकलने का मौका
अब सूर्यकुमार यादव के पास विराट कोहली से आगे निकलने का शानदार मौका है। अगर वो इस कैलेंडर वर्ष में 112 रन और बना लेते हैं तो वो भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में टी20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टाप पर पहुंच जाएंगे और विराट कोहली का रिकार्ड ब्रेक कर देंगे।
वैसे इस साल अब तक सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक टी20 रन
1614 रन – विराट कोहली (2016, 29 पारी)
1503 रन – सूर्यकुमार यादव (2022, 41 पारी)
1264 रन – श्रेयस अय्यर (2019, 42 पारी)
1262 रन – केएल राहुल (2019, 31 पारी)
1209 रन – रिषभ पंत (2018, 31 पारी)