(नई दिल्ली): टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से मिली हार ने पाकिस्तानियों को तोड़कर रखा दिया है। बीते गुरुवार यानी 27 अक्टूबर को खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को केवल 1 रन से हरा दिया। ये हार पाकिस्तान से पचाये नहीं पच पा रही है। बाबर आजम की टीम की हर तरफ से आलोचना हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए, स्टार क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपना आपा खो दिया। अख्तर ने तो गुस्से में भारत को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी। शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले सप्ताह सेमीफाइनल राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को दी बददुआएं
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम पर तो भड़ास निकाला ही। साथ ही भारतीय टीम को भी बददुआएं देने लगे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम भी कोई तीस मार खां नहीं है।
वह भी सेमीफाइनल खेलकर अगले हफ्ते वापस आ जाएगी। उन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच के बाद कहा, कि “यह वास्तव में निराशाजनक है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि पाकिस्तान इसी हफ्ते वापस लौट जाएगा। भारत सेमीफाइनल खेलकर स्वदेश लौटेगा क्योंकि वे भी उतने अच्छे नहीं हैं।”
भारतीय टीम भी कोई तीस मार खान नहीं
उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा है की पाकिस्तान इस हफ्ता घर वापस आ जाएगी, और अगले हफ्ते इंडिया भी वापस आ जाएगी सेमीफाइनल खेल के। वो भी कोई उतने तीस मार खान नहीं है।
पाकिस्तान ने इंडिया को आपने जीता जिताया मैच प्लेट में रखकर दे दिया। हालांकि वो भी सेमीफाइनल खेलकर वापस आ जाएगी। वो भी कोई तीसमार खां नहीं हैं। हम तो बिल्कुल ही.. मैं क्या बोलूं। मेरे अंदर इतना गुस्सा है कि कुछ मुंह से ना निकल जाए।
तीनों ही मुकाबले बड़े अंतर के साथ होंगे जीतने
पाकिस्तान की बात करें तो टीम दो मैचों में हार के बाद 0 पॉइंट और -0.050 की नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर आ पहुंची है। ऐसे में यदि पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के अगले तीनों मैच बारिश की वजह से धुल जाते हैं और तीनों टीमें उससे आगे अगले दो मुकाबले भी जीत जाती हैं तब भी पाकिस्तान की टीम बाहर हो सकती है।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं और उसे ये तीनों ही मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे।