श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली : आज दिल्ली में शुरू हुई तेतालीसवीं सीनियर नेशनल थ्रोबाॅल चैंपियनशिप में दिल्ली और ओडिशा की टीमों ने अपनी जीत के साथ सिलसिला शुरू किया। थ्रोबाॅल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में थ्रोबाॅल एसोसिएशन आफ दिल्ली को नेशनल थ्रोबाॅल चैंपियनशिप को दिल्ली में फिर से आयोजित करने का अवसर मिला हैं। दिल्ली ने पुरूष वर्ग में शानदार खेल की बदौलत आंद्रप्रदेश को 15-0,15-13 के अंतर से हराकर जीत हांसिल की।
ओडिशा की महिला टीम ने मध्य भारत को 15-5, 15-1 से हराया (Delhi Won 1st Match in Senior National Throwball Championship)
वही ओडिशा की महिला टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए मध्य भारत को 15-5,15-1 से पराजित किया। रोहिणी के मदर डिवाईन पब्लिक स्कूल में इस चैंपियनशिप का उद्घाटन दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित और बैलून उडा का किया। इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि खेल में खेल भावना को कायम रखना है। आप हारे या जीते। अंतर्राष्टीय स्वर्ण पदक विजेता दीपिका ने परंपरा के अनुसार शपत दिलाई।
थ्रोबाॅल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव नरेश मान और थ्रोबाॅल एसोसिएशन आफ दिल्ली के सचिव कर्म सिंह कर्मा ने माला,चांदी का मुकुट और शाल देकर अतिथियों का स्वागल किया। थ्रोबाॅल एसोसिएशन आफ दिल्ली ने राज्यों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। महाराजा अग्रसेन माॅडल पब्लिक स्कूल की बैंड टीम ने अपनी धुन से उपस्थिितजनों को खासतौर पर आकर्षित किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व बसंत राणा और विजय वशिष्ठ ने किया।
Connect With Us: Twitter Facebook