इंडिया न्यूज़, CWG 2022 3rd Day : आज का दिन (31 जुलाई) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन है। यह भारत के लिए बड़ा ही अहम रहने वाला है। भारत के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग में 4 मेडल अपने नाम किए थे। तीसरे दिन को जेरेमी ने भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। पहला गोल्ड मेडल भारत के लिए मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में ही जीता था।
शिव थापा को प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार
भारत के शिव थापा को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। शिव को स्काटलैंड के बाक्सर ने रीजे लींच ने 4-1 से हराया। इससे पहले बाक्सिंग में निखत जरीन ने बड़ी ही आसानी से अपना मैच जीत लिया है। विश्व चैंपियन निखत ने मोजाम्बिक के हेलेना बेजाव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
भारत और पाकिस्तान का अहम मुकाबला अभी जारी
टास जीतकर पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। यह मुकाबला बारिश होने की वजह से 18-18 ओवरों का कर दिया था। जिसमें भारतीय महिला टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान महिला टीम को 99 रनों के स्कोर पर आॅल आउट कर दिया है। पाकिस्तान महिला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुनीबा अली ने (32) बनाए। अब भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी कर रही है।
ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलो में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता स्वर्ण पदक
ये भी पढ़े : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान महिला टीम ने जीता टॉस
ये भी पढ़े : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल, मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सोना जीत रचा इतिहास
ये भी पढ़े : दिल्ली की रहने वाली 14 साल की अनाहत ने स्क्वॉश मुकाबला जीता
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube