इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Babar breaks Kohli’s record : आस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने के बाद बाबर आजम का एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी औसत 59.18 का हो गया है और उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है। कोहली का वनडे में 58.07 का औसत है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आस्ट्रेलिया के विरूद्ध वनडे सीरीज में बाबर ने लगातार दो शतक जमाकर आस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया था।
बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड (Babar breaks Kohli’s record)
बाबर ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 15 और 16 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था और अब वो विराट कोहली को पीछे छोड़कर औसत के मामले में भी सबसे आगे निकल चुके हैं। आस्ट्रेलिया के विरूद्ध धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद बाबर आजम का वनडे में बल्लेबाजी औसत 59.18 का हो गया है और उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वहीं आस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उनके साथी खिलाड़ी इमाम-उल-हक का बैटिंग औसत 53.97 का हो गया है। बात विराट कोहली के करियर की करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में 260 मैच खेले हैं और 58.07 की औसत के साथ उन्होंने 12311 रन बनाए हैं।
बाबर ने रन चेज में बनाया सर्वाधिक स्कोर
बाबर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान एकदिवसीय करियर की सबसे बड़ी रन चेज में अहम भूमिका निभाई थी। 349 रनों के विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए कप्तान बाबर ने 114 रन बनाए थे। यह पाकिस्तान की ओंर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था। बाबर ने इस शानदार पारी की मदद से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। बाबर का यह 15वां शतक था और वह इस रिकॉर्ड तकसबसे तेज खिलाड़ी बने थे।
Also Read : Sam Karan Statement सैम करन ने CSK की लगातार तीन हार के बाद दिया अहम ब्यान
Read More : A new man in RCB squad लवनित सिसोदिया के चोटिल होने के कारण रजत पाटीदार को RCB में मिला खेलने का मौका
Connect With Us: Twitter Facebook