भारतीय टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशिया कप टेबल टेनिस में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर सात चीन की चेन जिंगटांग को सात गेमों के संघर्ष में पराजित किया। मनिका इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गईं, जहां उनका सामना ताईपे की चेन जू यू से होगा। वहीं, विश्व नंबर 39 देश के नंबर पुरुष पैडलर जी साथियान को सात गेमों के संघर्ष में पांचवीं वरीय जापान के यूकिया उदा से हार का सामना करना पड़ा।
Huge win for Manika Batra 💥💥
The Indian star edges past Chen Xingtong (World Rank 7) of China in the Asian Cup RO16 to make it to the quarterfinals.
Score: 4-3#TableTennis 🏓 pic.twitter.com/ceAlXUxJh9
— The Bridge (@the_bridge_in) November 17, 2022
चीनी खिलाड़ी पर उनकी यह तीसरी जीत
विश्व नंबर 44 मनिका ने चेन को 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से पराजित किया। मनिका ने कहा कि मै विश्व की नंबर सात खिलीड़ी को टेबल टेनिस एशिया कप में मात देकर बहुत खुश हूं।
I am really happy beating world no. 7 in the TT Asia Cup , will just continue playing my best and keep this focus for next rounds.
This is my 3rd win against Chinese player recently.
Thank you everyone for supporting and cheering for me. pic.twitter.com/lcP5IZ8Kzt— Manika Batra (@manikabatra_TT) November 17, 2022
उन्होने कहा मै इसी तरह से अपना बेहरीन खेल जारी रखूगी और अगले दौर पर फोकस करुगी। उन्होने उनका समर्थन करने के लिए सबको धन्यवाद भी दिया। बता दे कि यह कुछ ही समय में किसी चीनी खिलाड़ी पर उनकी यह तीसरी जीत है।