एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला बॉक्सर्स शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत की स्टार बॉक्सर अल्फिया खान ने 81+ किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह इस टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं को मिला चौथा स्वर्ण है। यह टूर्नामेंट जॉर्डन के अम्मान में खेला जा रहा है। फाइनल में जज ने विपक्षी खिलाड़ी जॉर्डन की इस्लाम हुसैली को पहले राउंड में डिस्क्वालिफाई कर दिया था। इसी के साथ उन्होंने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के कुल पदकों की संख्या सात पहुंचा दी।
Fourth 🥇 for 🇮🇳! 🤩🔝
Terrific performance champ, congratulations. 🥳#AsianChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/tEQAhMVZko
— Boxing Federation (@BFI_official) November 11, 2022
लवलीना बोरगोहेन ने भी स्वर्ण पदक किया अपने नाम


