इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
AEW Rampage Matches : इस बार का AEW Rampage का एपिसोड बहुत शानदार साबित हुआ हैं। AEW लगातार Rampage को मजेदार बनाने में लगा हुआ हैं। इस एपिसोड ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और इसे पिछले कुछ महीनों में इसे Rampage का सबसे उमदा एपिसोड भी माना जा रहा है। कुछ स्टार्स ने अपनी बेस्ट स्कील्स दिखाते हुए शानदार जीत हासिल की।
ब्रायन ने किया जीत को अपने नाम
ट्रेंट बरेटा का ब्रायन डेनियलसन के साथ एक शानदार सिंगल्स मैच देखने को मिला हैं। इस मुकाबले के दौरान दोनों ने शानदार प्रफोम किया लेकिन आखिर में ब्रायन ने एक शानदार मूव से बड़ी जीत अपने नाम कर ली। मैच के चलते विलियम रीगल ने ब्रायन का साथ दिया था।
What an incredible victory for the #AmericanDragon @bryandanielson, wrenching on the neck of @trentylocks! Watch #AEWRampage on @tntdrama right now! pic.twitter.com/IZjLAfimK4
— All Elite Wrestling (@AEW) April 9, 2022
ब्रायन डेनियलसन ने व्हीलर यूटा से मिलाया हाथ
जॉन मोक्सली और व्हीलर यूटा को एक सिंगल्स मैच के दौरान हार का सामना करने को मिला। दोनों का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इन मैचों को सालों तक यादगीरी में रखा जाने वाला हैं। मैच के तुरंत बाद ब्रायन डेनियलसन और विलियम रीगल ने रिंग में एंट्री लेते हुए व्हीलर यूटा से हाथ मिला लिया। अब ये साथ मिल गए हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube