इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Chahal Make A New Record : भारतीय क्रिकेट टीम और इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि को हासिल कर इतिहास रच दिया है। चहल ने आईपीएल में 150 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और इस मुकाम तक पहुँचने वाले वो छठे गेंदबाज बन गए हैं।
आईपीएल में सबसे तेज़ 150 विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज बने चहल
चहल ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरूद्ध खेले गए मुकाबले में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। अब वो इंडियन प्रीमियर लीग में 150 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने के मामले में वो दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं।चहल ने अपने आईपीएल करियर के 118वें मैच में इस बेहतरीन उपलब्धि को हासिल किया।
पर्पल कैप की अपने नाम (Chahal Make A New Record)
रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मैच को चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए यादगार बना दिया। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट झटके। अपने इस कमाल के प्रदर्शन की वजह से चहल ने अब उमेश यादव को पीछे छोड़ पर्पल कैप को भी अपने सर पर सजा लिया है। इस सीजन अब उनके 11 विकेट हो गए हैं और वो उमेश यादव से 1 विकेट आगे हो गए हैं।
लसिथ मलिंगा है सबसे आगे
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने के मामले में लसिथ मलिंगा सबसे आगे हैं। उन्होंने मात्र 105 मैचों में ही 150 विकेट ले लिए थे। मलिंगा के बाद चहल ने 118 मैचों में ये कारनामा हासिल किया है।
इस मामले में चहल के बाद ड्वेन ब्रावो ने 137, अमित मिश्रा ने 140 और पियूष चावला ने 156 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। इस सीजन चहल शानदार लय में दिख रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजस्थान ने लखनऊ को 3 रनों से दी मात
रविवार को हुए इस शानदार मैच की बात करें तो इस मैच में राजस्थान की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से मात देकर जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने लखनऊ के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 162 रन ही बना सकी और टीम को हार का मुँह देखना पड़ा।
Read More : IPL 21st Match GT vs SRH : SRH vs GT के बीच आज होगा 21वा मुकाबला
Read More : RR Win The Match by 3 Run राजस्थान रॉयल ने मुकाबले को 3 रन से जीता