इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Will You Get Relief : अप्रैल के महीने ने इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड को पिछे छोड़ा दिया हैं। उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के बढ़ते तापमान ने तो लोगों की हालत को बेहाल कर दिया है। लोग बढ़ती गरमी के कारण इन दिनों बारिश की आस में आसमान की तरफ नज़रें टिकाए बैठें हैं. लेकिन फिलहाल राहत के कोई लक्ष्ण नहीं दिख रहे हैं। सिर्फ पिछले दो दिनों के दौरान कई इलाकों में ही हल्की बूंदाबांदी और धूल से भरपूर आंधी देखने को मिली थी, लेकिन कई इलाकों में फिर से गर्मी बढ़ने के काफी आसार है।
बढ़ती ही जा रही है गरमी
पिछले 24 घंटे में मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और राजस्थान में भयंकर लू देखने को मिली हैं। 14 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में उच्चत्म तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। बिहार, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के बहुत से इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा देखें गए हैं।
अभी और बढ़ेगा तापमान
अभी तक तो किसी भी इलाके में तापमान में काई भी गिरावट देखने को नहीं मिली। आने वाले चार दिनों के चलते उत्तर पश्चिमी भारत क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। 19 अप्रैल तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के इलाकों में लू बनी रह सकती हैं और भीषण गर्मी पड़ सकती है।
इन इलाकों में बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर(SkyMate) के अनुसार अरुणाचल प्रदेश ,असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने के आसार है। केरल, तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ-साथ दूसरी जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इस भयंकर गर्मी के चलते नॉर्थ-ईस्ट में करीब एक हफ्ते से मूसलाधार बारिश पड़ रही है। हरियाणा पंजाब के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश होने के आसार दिख रहें है।
Read More : IPL 2022 26th match MI vs LSG : लगातार पांच मैच हारने के बाद क्या LSG के खिलाफ आज जीत पाएगी MI
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube