इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Redmi New Smartphone : Xiaomi का सबसे बड़ा ब्रांड रेडमी भारत में जल्द ही अपना सबसे बजट स्मार्टफोन Redmi 10A को लॉन्च करने वाला हैं। Redmi 10A बजट के हिसाब से अच्छे लेवल का स्मार्टफोन है और इसे 20 अप्रैल को लॉच किया जाएगा. Redmi 10A का चीन में स्मोक ब्लू, शैडो ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर लॉच किया गया हैं।
Redmi 10Aके शानदार फीचर्स (Redmi New Smartphone)
Redmi 10A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एक शानदार एचडी प्लस (HD+) डिस्प्ले है जिसमें देखने की क्वालिटी बेहतरीन होगी। यह 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी । इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन बना होगा जो इसकी लूक्स को और भी बेहतर बनाऐगा । इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक Helio G25 SoC प्रोसेस्सर देखने को मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है है जो जिसका बैकअप 2 दिन का हो सकता है। ये फोन स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Redmi 10A की क्या होगी कीमत
यह फोन तीन वैरिएंट में लॉच हो सकता है, यह फोन 4GB Ram और 64GB स्टोरेज,4GB Ram और 128GB स्टोरेज तथा 6GB Ram और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉच हो सकता है। रेडमी के इस मोबाइल के बेस बैरिएंट की कीमत 8000 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 10,000 रुपये देखने को मिल सकती हैं। ये फोन ई-कॉमर्स (E-commerce) प्लेटफॉर्म ऐमज़ॉन (Amazone) पर सबसे पहले देखने को मिल सकता हैं।
Read More : Garena Free Fire Max Redeem Code Today 16 April 2022
Connect With Us: Twitter Facebook