इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Fraud Doctor : ओडिशा के मयूरभंज जिले के गौड़ियाबहली गांव में रहने वाले 75 साल के निवासी दैतारी मोहंता काफी समय से पीठ दर्द से बेहद परेशान थे। एक दिन खुद को डॉक्टर कहने वाला एक विश्वनाथ बेहरा उसके घर पहुंचा और दैतारी से कहता है कि वह सभी दर्दों के लिए खास भुवनेश्वर से दवा और इंजेक्शन लेकर आये है। मोहंता पहले से ही पीठ दर्द से तो परेशान थे ही। विश्वनाथ को देखकर उसे ऐसा लगा कि अब उन्हें दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है और वे विश्वनाथ से इंजेक्शन लगवाने के लिए तुरंत तैयार हो गए.
एक इंजेक्शन की कीमर 500 रूपये
धोखेबाज डॉक्टर ने मोहंता की हां सुनते ही विश्वनाथ ने फटाफट उनको तीन इंजेक्शन लगा दिए, और हर एक इंजेक्शन की कीमत 500 रुपये बताई। साथ ही तीन दिनों तक सुबह शाम छह गोलियां खाने के लिए भी दी और और दवाई की फीस के नाम पर 400 रुपये मोहंता से लिए। अगले दिन सुबह होते ही मोहंता को थोड़ी बेचैनी और बुखार महसूस होने लगा। बाद में उनको दस्त भी शुरू हो गये। इसके बाद उनके बेटे ने उन्हें तुरंत ठाकुरमुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया। मोहंता की शुरू में हालत गंभीर थी, लिहाजा डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज किया और अब वो काफी हद तक अच्छा महसूस कर रहें है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
सही समय पर बेटे का पिता को अस्पताल पहुंचने से मोहंता की जान बच गई और अगले ही दिन अस्पताल से मोहंता को छुट्टी मिल गई। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो धोकेबाज डॉक्टर विश्वनाथ मौके से फरार हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने विश्वनाथ के उपर आईपीसी धारा 307, 337 और 417 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
एक शख्स को पहले भी दे चुका था पशुओं का इंजेक्शन
पुलिस कर्मी का कहना है कि उस डॉक्टर ने पहले भी माहुलडीहा गांव के निवासी श्रीकांत मोहंता को भी पशुओं का इंजेक्शन लगाया हुआ है। फिलहाल, पुलिस पूरी तरह से आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापे मार रही है। उम्मीद है कि वह बहुत जल्द ही सलाखों के पीछे होगा ताकि वो किसी और के साथ ऐसा दोबारा ना कर पाए।
Read More : Minor Kidnapped : घरवालो ने नहीं की बेटी विदा, तो जीजा साली को किडनैप करके फरार
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube