50th National Junior Chess Championship
डाॅ. श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली : राष्ट्रीय जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन गुरूग्राम में किया जाएगा। इसका शुभारंभ 9 मार्च को सेक्टर-50 स्थित आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल में होगा। 50वीं राष्ट्रीय जूनियर और पैंतीसवीं राष्ट्रीय जूनियर लडकियों की इन प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑल इंडिया चैस फेडरेशन और द हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन गुरूग्राम करा रही हैै। जिसमें बीस साल से कम आयु के लडके और लडकियां हिस्सा ले सकेंगीं। यह प्रतियोगिता खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त है।
एम पी एल स्पोर्टस फाउंडेशन इनका मुख्य प्रायोजक है। राष्ट्रीय जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के बारे में बताते हुए द हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव नरेश शर्मा ने कहा कि यह चैंपियनशिप स्वर्गीय गौरव जिंदल को समर्पित होगी। जो खेल प्रेमी थे। गौरव जिंदल ने द हरियाणा चैस एसोसिएशन के प्रधान रहे और चैस खेल को में बढावा देने में अहम् भूमिका अदा की।
छबीस राज्यों के करीब तीन सौ खिलाडी लेंगे हिस्सा
महासचिव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देश के करीब छबीस राज्यों के करीब तीन सौ खिलाडी हिस्सा लेंगे। इसके सफल आयोजन की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। साथ ही शर्मा ने बताया कि जिला चैस एसोसिएशन इससे पहले भी नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप का सफल आयोजन भी करा चुकी है।
जिसके अनुभव का लाभ यहां होता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी खिलाडियों को दस लाख रूपये की राशि पुरस्कृत की जाएगी। उन्हें इस बात की खुशी है कि ऑल इंडिया चैस फेडरेशन ने इस नेशनल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा पर भरोसा जताया है। यहां यह भी बताते चलें कि इस चैंपयनशिप में नौ राउंड खेले जाएंगे।
Read More : Suresh Raina Return in IPL 2022 गुजरात की तरफ से खेल सकते हैं सुरेश रैना
Read More : IND vs SL 1st Test Update 50 प्रतिशत दर्शक देख सकेगें कोहली का 100वां टेस्ट मैच
Connect With Us: Twitter Facebook