इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pro Kabaddi League Season 8 : प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में 8 जनवरी दिन शनिवार को तीन मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच यूपी यौद्धा और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। दिन का नहला ही मैच काफी रोमांचक रहा और दबंग दिल्ली ने यूपी यौद्धा को 37-33 के अंतर से हराया। यह मैच जीतते ही दबंग दिल्ली पॉइंटस टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।
नवीन कुमार ने फिर किया प्रभावित (Pro Kabaddi League Season 8)
दबंग दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 18 पॉइंट रेडर नवीन कुमार ने हासिल किए और अपनी टीम को जीत दिलाई। नवीन ने पिछले मैच में भी अपनी टीम को जीत दिलाई थी। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 25 पॉइंटस स्कोर करके उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा दिया था। दूसरी ओर यूपी यौद्धा की तरफ से सबसे ज्यादा 9 पॉइंटस रेडर प्रदीप नरवाल ने हासिल किए।
We promised you 3️⃣× entertainment and boy did we deliver it ???
See some of today's enthralling #SuperhitPanga moments here and visit ? https://t.co/EWWLNME5nc for more! pic.twitter.com/WNd1J6eHpO
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 8, 2022
यू मुम्बा ने हांसिल की एक तरफा जीत (Pro Kabaddi League Season 8)
दिन के दूसरे मैच में यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ एक तरफा मैच जीता और उन्हें 48-38 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंटस यू मुम्बा के रेडर अभिषेक सिंह ने प्रा्रप्त किए। उन्हें इस मैच में 13 पॉइंट मिले। दिन का तीसरा और आखिरी मैच पटना पाइरट्स और गुजराज जॉइंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिन के पहले मैच से भी ज्यादा रोमांचक था। इस मैच में पटना पाइरट्स को सिर्फ एक पॉइंट के अंतर से जीत मिली। मैच को पाइरट्स ने 27-26 से अपने नाम किया।
दबंग दिल्ली ने हांसिल किया नंबर 1 स्पॉट (Pro Kabaddi League Season 8)
दिन के दूसरे मैच में यूपी यौद्धा को हराने के साथ ही दबंग दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। दिल्ली की टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और उनके 31 पॉइंटस हैं। दिन के तीसरे मैच में पटना पाइरट्स भी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पटना ने भी 7 में से 5 मैचों में जीत हांसिल की है और उसके 29 पॉइंट्स हैं। इन तीनों मैचों से पहले टॉप पर बैठी बेंगलुरु बुल्स की टीम खिसक कर तीसरे नंबर पर चली गई है। उसके पास 28 पॉइंट्स हैं।
Also Read : Pro Kabaddi League Season 8 यूपी योद्धा को मिला लाइफलॉन्ग आनलाइन कंपनी का साथ
Connect With Us: Twitter Facebook