इंडिया न्यूज, खटड़ा (खन्ना) :
10th Baldev Singh Khatra Memorial Kabaddi Cup : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बाबा ज़ोरावर सिंह बाबा फ़तेह सिंह कबड्डी अकादमी ने कांटे की टक्कर के मुकाबले में गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब कबड्डी क्लब फगवाड़ा को साढ़े तीन अंक के अंतर (25.5-22) से हराकर 1 लाख रुपए की इनामी राशि वाला 10वां स. बलदेव सिंह खटड़ा यादगारी कबड्डी कप जीत लिया। दूसरे स्थान पर रही फगवाड़ा की टीम को 75 हज़ार रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया गया।
लड्डा बलपुरिया बेस्ट धावी और करमजीत लसाड़ा बेस्ट जाफी घोषित 10th Baldev Singh Khatra Memorial Kabaddi Cup
टूर्नामेंट में शिरोमणि कमेटी के ही दो खिलाड़ी लड्डा बलपुरिया बैस्ट धावी और करमजीत लसाड़ा बैस्ट जाफी घोषित किए गए, जिनको 11-11 हज़ार रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए। कबड्डी ऑल ओपन की 8 टीमों के करवाए 7 मैच ही कांटे की टक्कर के हुए। जाफियों ने अच्छे जफ्फे लगाए जिसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता कि कप में आयोजित की गईं कुल 401 कबड्डियों में से जाफियों ने कुल 101 जफ्फे लगाए।
हरमन खटड़ा स्पोर्ट्स और वैलफेयर क्लब द्वारा करवाए गए कप के ऑल ओपन मुकाबलों के सेमी फ़ाईनल मैचों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब ने संत बाबा हज़ारा सिंह जी कबड्डी क्लब गुरदासपुर लाइन्ज़ की टीम को केवल ढाई अंक के अंतर और गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब कबड्डी क्लब फगवाड़ा ने सुर सिंह वाला की टीम को 10 अंकों के अंतर से हराया।
पहले राउंड में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब ने संकरापुरी कबड्डी क्लब साधूवाला की टीम को 6 अंकों के अंतर, गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब कबड्डी क्लब फगवाड़ा ने लसाड़ा गिल की टीम को 6 अंकों के अंतर, संत बाबा हज़ारा सिंह जी कबड्डी क्लब गुरदासपुर लाइन्ज़ ने सोनीपत हरियाणा की टीम को 14 अंकों के अंतर और सुर सिंह वाला ने तोता सिंह वाला की टीम को केवल आधे अंक के अंतर से हराया।
मानकी की टीम ने अंडर 21 मुकाबलों का कप जीता 10th Baldev Singh Khatra Memorial Kabaddi Cup
अंडर 21 मुकाबलों के फ़ाईनल में मानकी की टीम ने मोहाली को हराकर कप जीता। विजेता टीम को 21 हज़ार रुपए और उप विजेता टीम को 15 हज़ार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया। विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण टूर्नामेंट के मुख्य प्रबंधक दलमेघ सिंह खटड़ा द्वारा किया गया। इससे पहले पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी महिन्दर सिंह, गुरू ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर रणदीप सिंह आहलुवालिया और खेल लेखक नवदीप सिंह गिल ने खिलाडिय़ों के साथ जान-पहचान कर मुकाबलों की शुरूआत की।
अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त कबड्डी कमैंटेटर सुरजीत सिंह ककराली, अमरीक घुमाना, कृष्ण बदेशा और शिव जौधे ने अपने जोशीले अंदाज़ में कमैंटरी कर पूरा दिन रोमांच से भर दिया। रामा नियोआ, बिट्टू लाटों, दलजीत लल कलाँ, सन्दीप बटाला और रणजीत सांतपुर ने रैफऱी की ड्यूटी निभाई। इस मौके पर हरमन खटड़ा, सिमर खटड़ा, दिलबर खटड़ा, परमिन्दर खटड़ा और मनी खटड़ा भी उपस्थित थे।
Connect With Us: Twitter Facebook