RRvsGT: आइपीएल के 16वें सीजन के 48वें मैच में पिछले साल के IPL विनर गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आज (5 अप्रैल) को आमने-सामने हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 17.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं। अब गुजरात को जीत के लिए 119 रन की जरुरत है।
Innings Break!@gujarat_titans excel with the ball and restrict #RR to 118 in the first innings 🙌
Can the @rajasthanroyals produce a special comeback in this game? 🤔
#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/4d8F09TD5C
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
राजस्थान की बल्लेबाजी रही फेल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। पिछले मैच में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल सिर्फ 14 रन ही बना सके। ट्रेंट बोल्ट ने 15 रन, देवदत्त पड्डीकल ने 12 रन, ध्रुव जुरेल 9रन, जोस बटलर 8रन,शिमरोन हेटमायर और जंमा ने 7 रन टीम के खाते में जोड़ा।
राशिद खान ने झटके तीन विकेट
गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राशिद खान ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 3 विकेट के साथ 13 डॉट बॉल भी दिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली। जयपुर में राजस्थान का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है।
.@rashidkhan_19 put on a brilliant show with the ball and he becomes our 🔝 performer from the first innings of the #RRvGT contest in the #TATAIPL
A look at his bowling summary 🔽 pic.twitter.com/m2GIUVygO4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।