RRVSGT:आइपीएल के 16वें सीजन के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। आइपीएल में गुजरात की राजस्थान पर चौथी जीत दर्ज की है। अब तक दोनों टीमों के बीच चार IPL मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से गुजरात ने 3 और राजस्थान ने एक जीत हासिल की है।
गुजरात प्लेऑफ में प्रवेश करने से एक जीत दूर
मौजूदा सीजन में गुजरात ने 7वीं जीत हासिल की है। टीम के 14 अंक हो गए हैं और गुजरात प्लेऑफ में प्रवेश करने से एक जीत दूर है बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई। 118 रन का टारगेट गुजरात ने एक विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।
राजस्थान की बल्लेबाजी रही फेल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। पिछले मैच में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल सिर्फ 14 रन ही बना सके। ट्रेंट बोल्ट ने 15 रन, देवदत्त पड्डीकल ने 12 रन, ध्रुव जुरेल 9रन, जोस बटलर 8रन,शिमरोन हेटमायर और जंमा ने 7 रन टीम के खाते में जोड़ा।
राशिद खान ने झटके तीन विकेट
गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राशिद खान ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 3 विकेट के साथ 13 डॉट बॉल भी दिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली। जयपुर में राजस्थान का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।