IPL 2023: आइपीएल के 16वें सीजन का 37वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हो रहा है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दे आइपीएल के इस सीजन में 36 मैचों में से अब तक 21 बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने मैच जीते हैं। राजस्थान ने आज के मैच में एक बदलाव किया है।प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम जम्पा को मौका दिया गया है। वहीं CSK ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
चेन्नई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
राजस्थान ने IPL के पिछले तीनों मुकाबले में चेन्नई को हराया है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमे 4 में उन्हे जीत और 3 में हार मिली है। राजस्थान के पास पॉइंट टेबल में 8 अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें पांच में उसे जीत और केवल दो में हार मिली। टीम 10 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
आकड़ो में चेन्नई का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच अब तक हुए IPL मैचों के आधार पर हेड टु हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 27 मैचों में हुई। इनमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं RR को कुल 12 मैचों में जीत हासिल हुई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।
The Playing XIs are IN!
What are your thoughts on the two sides today?
Follow the match ▶️ https://t.co/wKHNy124q1 #TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/JJpMv7uYvg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।