RR v PBKS: आईपीएल के 16वें संस्करण का आठवां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बिच हो रहा है। मैच राजस्थान के दूसरे होम ग्राउंड गोहाटी को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। राजस्ठान के कप्तान संजु सैमसन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासील की थी। और यह मैच भी अपने नाम कर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेंगी। अगर राजस्थान की टीम यह मैच जीतती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर आ सकती है। राजस्ठान ने अपने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ जीत हासील की थी। वहीं, पंजाब किंगस ने केकेआर को मात दे कर जीत अपने नाम किया था।
.@rajasthanroyals have won the toss and elect to bowl first against @PunjabKingsIPL at Guwahati.#TATAIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/ThLwq9a7YF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
आकड़ो में राजस्थान का पलड़ा भारी
आकड़ो को देखें तो राजस्थान का पलड़ा भारी है। बता दे अभी तक राजस्थान और पंजाब कुल 24 बार आमने सामने हुए हैं और राजस्थान ने 14 बार मैच जीता है। वहीं, किंग्स इलेवन 10 बान मैच को अपने नाम करने में सफल रही है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पंजाब के सब्सीट्यूट खिलाड़ी
हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी
A look at the Playing XI for #RRvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/2qG7OhCJFT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान के सब्सीट्यूट खिलाड़ी
आकाश वशिष्ठ, ध्रुव जोरेल, डोनोवन फेरेरा, कुलदीप यादव, मुरुगन अश्विन