RCB vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 36वा मुकाबला आज (26 अप्रैल) खेला जायेगा। मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बिच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरु होगा। बता दे कोलकाता मैच को जीत कर जीत की पटरी पर लैटना चाहेगी। वहीं,आरसीबी इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
जानें पिच का हाल
सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाज खासकर लेग स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग-11 : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, हर्षल पटेल और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैशाक, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और कुलवंत खेजरोलिया।