KKR vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) के बीच आज यानी रविवार (23 अप्रैल) को होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 7:30 बजे से शुरु होंगी। लगातार तीन मैचों में हार चुकी कोलकाता की टीम को चेन्नई खिलाफ मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर वापस लैटना चाहेगी। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और टीम चाहेगी की आज का मुकाबला जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करे। माही की टीम ने पिछले दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है।
- लगातार तीन मैच हार चुकी है कोलकाता
- चेन्नई लगा सकती है जीत की हैट्रीक
कोलकाता ने अपनी शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन पिछले तीन मैचों में कोलकाता नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता के अभी छह मैचों में चार अंक हैं।
जेसन रॉय पर होगी नजर
कोलकाता नाइटराइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर / सुयश शर्मा, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू/मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।