Monday, October 28, 2024

IPL 2023: सीजन के शुरुआती दौर में आईपीएल में विदेशी प्लेयर्स का बोलबाला, महंगे खिलाड़ियों का अभी तक फीका प्रदर्शन

IPL 2023: 31 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज हुआ था। अभी तक 7 मैच पूरे हो चुके हैं। शुरुआती ट्रेंड में विदेशी प्लेयर्स और रिस्ट स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल रहा है। अगर भारतीय खिलाड़ीयों की बात करें तो युवा भारतीय खिलाड़ी जैसे रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी से प्रभावित किया है। तो वहीं, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और तिलक वर्मा ने बल्ले से काभी अच्छा पर्दशन कर रहे हैं। हालांकि 7 में से 5 मुकाबलों में विदेशी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) बने। तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ी जैसे  बेन स्टोक्स, सैम करन, हैरी ब्रूक और कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला रहा।

गुजरात टाइटंस कर रही है कमाल
IPL202 की  चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट का आगाज भी चैंपियन की तरह ही किया और चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही मुकाबले में मात देते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। टीम ने फिर दिल्ली को उसके घरेलू ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में 6 विकेट से हराया। टीम 2 मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। राजस्थान, बेंगलुरु, लखनऊ, पंजाब और चेन्नई को एक-एक मुकाबलों में जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दोनों मैच हारे हैं। दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद टीम को भी पहली जीत की तलाश है।

महंगे खिलाड़ियों का फीका प्रदर्शन
IPL 2023 मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडर्स और खासतौर पर विदेशी खिलाड़ियों खिलाड़ीयों पर खूब पैसे लूटाये गए थे लेकिन सीजन के शुरुवाती सप्ताह में महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इनमें  ऑल-राउंडर कैमरून ग्रीन जिनको लखनऊ ने 17.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था, 16.25 करोड़ के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स जो चेनई की तरफ खेल रहे है और हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑरेंज आर्मी में शामिल करने के लिए 13.25 करोड़ रुपये दिए थे।

मुंबई के कैमरन ग्रीन बेंगलुरु में 5 रन ही बना सके जहां की बल्लेबाजी के लिए विकेट था 5 रन के बाद ग्रीन दो ओवर की बॉलिंग में 30 रन दे बैठे। स्टोक्स भी 2 मैचों में 15 रन ही बना सके है। स्टोक्स को एक ही ओवर बॉलिंग करने मैका मिला जिसमे उन्होने 18 रन लूटा दिए। राजस्थान के खिलाफ 204 रन के टारगेट के सामने ब्रूक 21 बॉल में 13 रन ही बना सके। 18.50 करोड़ रुपए में आइपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी पंजाब टीम का हिस्सा बने सैम करन ने बैटिंग में 17 बॉल पर 26 रन बनाने के साथ आंद्रे रसेल का एक विकेट जरूर लिया है। लेकिन वह बॉलिंग में थोड़े महंगे साबित हुए। वइनके अलावा 10 करोड़ के मार्कस स्टोइनिस 28 बॉल में 21 रन ही बना सके हैं।

7 मैचों में 5 बार विदेशी प्लेयर्स बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस बार के शुरुआती ट्रेंड में अब तक 7 में से 5 बार विदेशी प्लेयर्स को ही प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। इनमें अफगानिस्तान के राशिद खान, वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स, साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और इंग्लैंड के मोईन अली और जोस बटलर शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ दो खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ही प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सके हैं। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, लेकिन उन्हें बटलर के साथ संयुक्त रूप से यह अवॉर्ड मिला था।

र्नामेंट में हो रहे हैं हाई स्कोरिंग मैच
टूर्नामेंट में अभई तक कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। 7 मैचों की 14 पारियों में 3 बार 200 से ज्यादा रन बन गए। चेनई ने अपने दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा 217 रन का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में LSG ने भी 205 रन बना लिए थे। बता दे सबसे छोटा स्कोर हैदराबाद के नाम है, टीम ने राजस्थान के खिलाफ 203 रन के जवाब में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी थी। टूर्नामेंट में अब तक पहली पारी का औसत स्कोर 188 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है।

टूर्नामेंट में चल रहा है टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने का ट्रेंड
सीजन में एक ट्रेंड बहुत कॉमन रहा है वो है टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने का । बता दे  टॉस जीत कर सभी 7 टीमों ने पहले फील्डिंग चुनी है। लेकिन टॉस जीतने वाली सारी टीमें मैच नहीं जीत सकी और 4 बार मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते।

रिस्ट स्पिनर्स का बोलबाला 
अब तक सीजन में अब तक रिस्ट स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हुए हैं। इनमें गुजरात के राशिद खान, राजस्थान के युजवेंद्र चहल, लखनऊ के रवि बिश्नोई ने अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 विकेट टेकर की लिस्ट में जगह भी बनाई। इनके अलावा बेंगलुरु के कर्ण शर्मा ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अहम विकेट लेकर मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था। दिल्ली के कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी सो प्रभावीत किया है। रिस्ट स्पिनर्स के अलावा फिंगर स्पिनर्स ने काभी अच्छा पर्दशन किया है। चेन्नई के मोईन अली, रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर, कोलकाता के सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जेसे खिलाड़ीयों ने अबतक अच्छा प्रर्दशन किया है।

इंटरनेशनल पेसर्स पर्पल कैप की रेस में आगे

रिस्ट स्पिनर्स जहां टीम के लिए गेमचेंजर साबीत हो रहे हैं तो वहीं इंटरनेशनल पेसर्स ज्यादा विकेट चटका कर पर्पल कैप की रेस में आगे हैं। लखनऊ के मार्क वुड ने 2 ही मैचों में 8 विकेट झटक लिए हैं। इस लिस्ट में गुजरात के मोहम्मद शमी 5 विकेट के साथ दूसरे  और 4 विकेट के साथ अल्जारी जोसेफ छठे नंबर पर हैं। इनके अलावा राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट, हैदराबाद के फजलहक फारूकी, पंजाब के अर्शदीप सिंह और दिल्ली के एनरिक नॉर्क्या ने भी अपनी टीमों को शुरुआती ओवरों में ही विकेट दिलाने का काम किया है।

युवा भारतीय ऑरेंज कैप की रेस में आगे
टूर्नामेंट में अभी तक एक भी सेंचुरी देखने को नहीं मिला है। लेकिन युवा भारतीय खिलाड़ी टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में आगे हैं। चेनई के ऋतुराज गायकवाड दो मैचों में दो शानदार शतक के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं, ऑरेंज कैप के लिस्ट में मुंबई के तिलक वर्मा और गुजरात के साई सुदर्शन 84-84 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। साथ ही लिस्ट में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी है काइल मेयर्स, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के भी नाम हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Paralympics Games Paris 2024: मनीष नरवाल ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल 

India News (इंडिया न्यूज), Manish Narwal Wins Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक...

IPL 2025: MI को छोड़ सकते है सूर्यकुमार यादव, इस टीम के बनेंगे कप्तान

India News (इंडिया न्यूज), Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव टी20 के...

Manu Bhaker के इस अंदाज के कायल हुए लोग, वीडियो हुआ वायरल

ndia News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Dance Video: पेरिस ओलंपिक...

WTC Points Table:पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका ,अंक तालिका में बदलाव

India News (इंडिया न्यूज़), WTC Points Table: टेस्ट मैच में...