IPL 2023 FINAL: (GT vs CSK) आइपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच रविवार को (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेयडिम में खेला जाना था। लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दी। रविवार को अहमदाबाद में लगातार बारिश होती रही। कई बार बारिश रुकी और पिच से कवर हटाए गए थे, लेकिन बारिश फिर शुरु हो गई। नरेंद्र मोदी स्टेयडिम में देश भर से फैंस फाइनल मैच का आन्नद लेने पहुंचे थे। लेकिन मैच नहीं हो सका। मैच गुजरात टाइंटस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना था। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हुआ था। यह आइपीएल इतिहास में पहली बार हो रहा है की बारिश की वजह से अब आईपीएल 2023 के फाइनल मैच को रिजर्व डे (सोमवार, 29 मई) में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में रविवार को म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूक्लेया ने परफॉर्म किया था। आज रैपर-सिंगर किंग रोक्को ने टॉस से पहले परफॉर्म किया।
A special start to a special occasion 🙌
An electrifying performance by KING gets Ahmedabad going 🎶🎶#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/6FeRRLO4qw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
रैपर-सिंगर किंग ने किया परफॉर्म
रैपर-सिंगर किंग रोक्को ने परफॉर्म कर आईपीएल 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में चार चांद लगाया। धोनी के मैदान में आते ही किंग ने ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे, दिल से जुदा मत होना रे। धोनी के मैदान में आते ही फैंस ने जबरदस्त चीयर किया। इसके बाद उन्होंने अपना गाना- तू मान मेरी जान, तुझे जाने न दूंगा गाया। इस दौरान भी कैमरे का फोकस धोनी पर ही रहा।