GT vs SRH: गुजरात टाइटंस (GT) ने सीजन के 62 वें मुकाबले को रन से जीत कर अपने नाम कर लिया है। जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ओवर में सिर्फ रन ही बना सकी।
𝗣𝗹𝗮𝘆𝗼𝗳𝗳𝘀 𝗦𝗽𝗼𝘁 𝗦𝗲𝗮𝗹𝗲𝗱! ✅
Presenting the first team to qualify for the #TATAIPL playoffs! #GTvSRH
𝗚𝗨𝗝𝗔𝗥𝗔𝗧 𝗧𝗜𝗧𝗔𝗡𝗦 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/1std84Su6y
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
दूसरी पारी का खेल-
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया निराश
हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रर्दशन आज निराशाजनक था। हेनरिक क्लासेन को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अपना काम नहीं कर पाए। क्लासेन 44 बॉल पर 64 रन बनाए।16वें ओवर में मोहम्मद शमी ने क्लासेन को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। गेंदबाजी में शानदार प्रर्दशन करने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले से भी अपना काम पूरा किया, उन्होने 26 गेंदो में 27 रन बनाए। ओपनर अनमोलप्रीत सिंह 5 रन के स्कोर पर पहली ही ओवर के 5वीं बॉल पर मोहम्मद शमी को अपना विकेट दे बैठे। अभिषेक शर्मा भी अनमोलप्रीत सिंह की तरह 5 रन ही बना सके और दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। तीसरे ओवर की पहली बॉल पर शमी ने राहुल त्रिपाठी को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। राहुल त्रिपाठी 1 रन के स्कोर पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऐडन मार्करम भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने कप्तान ऐडन मार्करम को शनाका के हाथों कैच कराया। सनवीर सिंह ने 7 रन, अब्दुल समद ने 4, मार्को यानसेन ने 3, मयंक मारकंडे ने
मोहम्मद शमी झटके 4 विकेट
गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके। मोहित शर्मा ने भी 4 विकेट लिए। यश दयाल ने 1 विकेट लिए।
पहली पारी का खेल-
शुभमन गिल ने जड़ा शतक
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुवात शानदार थी। हालाकी पहले ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने ऋद्धिमान साहा विकेट लिया था। ऋद्धिमान साहा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ मिल कर 147 रन की साझेदारी की। 15वें ओवर के पहली बॉल पर साई सुदर्शन का विकेट गिरा। तब सुदर्शन 47 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद से कोई भी साझेदारी नहीं बन पाई। और एक-एक विकेटों का पतन होता रहा। लेकिन इसी बिच शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया।
20 ओवर में गिरा 4 विकेट
16वें ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर ने हार्दिक पंडया को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। हार्दिक पंडया ने 8 रन बनाए। डेविड मिलर जो आक्रामक शॉट खेल रहे थे। 17वें ओवर में अपना विकेट नटराजन को दे बैठे नटराजन ने डेविड मिलर को ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया। डेविड मिलर ने 7 रन बनाए । 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर फजल हक फारुकी ने राहुल तेवतिया को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया। राहुल तेवतिया ने 3 रन बनाए। 20वें ओवर की पहली बॉल भुवनेश्वर ने गिल को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया। उसी ओवर की दूसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने राशिद खान को क्लासेन के हाथों कैच कराया। नूरअहमद रनआउट हो गए। 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद शमी को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया।
भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट
हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 5 विकेट झटके। मार्को जानसन, फजलहक फारूकी,टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।
सब्सटीट्यूट्सः यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन।
सब्सटीट्यूट्सः अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नितीश रेड्डी।