For his 2⃣6⃣-ball5⃣6⃣*-run blitz, @SHetmyer wins the Player of the Match award as @rajasthanroyals beat #GT 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/nvoo5Sl96y #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/69ZiQzPpRj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
संजू सैमसन ने किया कमाल
राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल ने 25 गेंद पर 26 रन बनाए।
.@IamSanjuSamson led from the front for @rajasthanroyals in the chase and was our top performer from the second innings of the #GTvRR match 👍 👍 #TATAIPL
Here's his batting summary 🔽 pic.twitter.com/FfMfdg7uUB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
हेटमायर ने टीम को दिलाई जीत
ध्रुव जुरेल ने 10 गेंद पर 18 और रविचंद्रन अश्विन ने तीन गेंद पर 10 रन बनाकर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया। राजस्थान को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 36 रन बनाने थे। हेटमायर, जुरेल और अश्विन ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।
A look at the the Top 5 Fantasy Players from the #GTvRR clash in #TATAIPL 2023 👌👌
How many of them did you have in your Fantasy Team? pic.twitter.com/OvG9vZHbCq
— IPL Fantasy League (@IPLFantasy) April 16, 2023
गुजरात के बल्लेबाज नहीं दिखा सके कमाल
गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 46 और शुभमन गिल ने 45 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 28, अभिनव मनोहर ने 27 और साई सुदर्शन ने 20 रन का योगदान दिया। इन पांच बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन किसी ने बड़ी पारी नहीं खेली।
संदीप शर्मा ने की शानदार गेंदबाजी
ऋद्धिमान साहा चार और राशिद खान एक रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। संदीप ने दो विकेट भी लिए। ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची राजस्थान
गुजरात के खिलाफ मिली जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके पांच मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं। हार के बाद भी गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। उसके पांच मैच में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। गुजरात की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है।
At the end of Match 2️⃣3️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! 🙌
Which position is your favourite team on currently? 🤔 pic.twitter.com/XwG4tfReLT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023