CSK vs SRH: चेआईपीएल के 16वें सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 औवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। और सीजन की चौथी जीत अपने कीया। चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली।
Moeen Ali wraps the chase in style and @ChennaiIPL complete a clinical chase 👏👏#CSK continue their winning run with a 7⃣-wicket win over #SRH 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/L3ZXTjGWKP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
कॉन्वे ने लगाई शानदार अर्धशतक
चेन्नई के ओपनर डेवेन कॉन्वे ने 33 बॉल में अर्धशतक पूरा किया। कॉन्वे ने इस सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया है। यह उनका ओवरऑल छठा अर्धशतक है।
Devon Conway scored a fearless 77* in the chase and he becomes our 🔝 performer from the second innings of the #CSKvSRH contest in the #TATAIPL 👌👌
A look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/gryP8NcJ4e
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
कॉन्वे-गायकवाड के बीच 87 की ओपनिंग पार्टनरशिप
डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। उमरान मलिक ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने फॉलो थ्रो पर गायकवाड को रनआउट किया।
चेन्नई की धमाकेदार शुरुआत
135 रन का टारगेट चेज करने उतरे डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआती छह ओवर में 60 रन जोड़े। कॉन्वे ने यानसेन के ओवर में 23 रन बटोरे। इस ओवर में चार चौके और एक सिक्स आया।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : अब्दुल समद, सनवीर, फिलिप्स, डागर और टी. नटराजन।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंजिक्या रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना।
इम्पैक्ट प्लेयर : रायडु, पिटोरियस, सेनापति, शेख रशीद और हेंगरगेकर।