इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
This player can get a chance instead of Deepak : चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सीजन 15 के शुरू होने से पहले ही बिग लॉस हो गया था। चेन्नई के बेहतरीन तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण से आधे से भी अधिक मैच मिस करेंगे। चेन्नई ने आईपीएल निलामी 2022 में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा था। 2018 के सीजन के बाद से दीपक चाहर चेन्नई के लिए आईपीएल के पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।
अन्य गेंदबाजों पर करना होगा भरोसा (This player can get a chance instead of Deepak)
उन्होंने पहले छह ओवर में 42 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में चेन्नई को उनका स्थान पर दूसरा गेंदबाज मिलना नामुमकिन है। ऐसे में चेन्नई को अभी अन्य तेज गेंदबाजों पर भरोसा कायम रखना पड़ेगा। आईपीएल 2022 के शुरूआती फेज में पिच गेंदबाजों की जगह बल्लेबाजों को मदद कर सकती है।
दीपक चाहर के स्थान पर ये गेंदबाज कर सकता है अच्छी बोलिंग
चेन्नई के पास एक आप्शन यह भी उपलब्ध है कि रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग करये और दो विदेशी तेज गेंदबाजों- क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने को प्लेइंग-11 में स्थान दिया जाए। वहीं, दूसरा आप्शन है कि अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर को टीम का हिस्सा बनाया जाए और ओपनिंग डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज करें। इसके अलावा भी चेन्नई के पास कई भारतीय युवा तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इनमें मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और केएम आसिफ शामिल हैं।
Read More : Rohit Sharma share her coffee routine रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर कॉफी पीते हुए वीडियो शेयर किया
Read More : New rule apply in IPL 2022 इन नियमों के अनुसार खेला जाएगा अबकी बार IPL 2022
Read More : Ramiz Raja on IPL vs PSL Best T20 League आईपीएल को टक्कर देने के लिए पीएसएल में भी होगी ऑक्शन : रमीज राजा
Read More : Big Blow For Mumbai Indians IPL 2022 का पहला मैच नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव
Connect With Us: Twitter Facebook