इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
The captains who scored the most runs in IPL : आइपीएल 2022 के 15वें टाइटल में 10 कप्तानों के मध्य जबरदस्त टकर होने वाली है। अबकी बार IPL 2022 में दो नयी टीमों ने भाग लिया है। इस बार कुछ टीमों के कप्तान वहीं हैं तो कई टीमों ने नए कप्तान बनाए हैं ये देखने लायक बात होगी की कप्तान अपनी टीमों को कहां तक ले जा पाते है। वैसे हम बात टीम के कप्तानों की हो रही है तो आपको बतादे कि आइपीएल के पिछले 14 सीजन में कप्तान रहते हुए भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाला कौन सा महान प्लेयर है।
किंग कोहली के नाम है अभी तक बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब (The captains who scored the most runs in IPL)
किंग कोहली आरसीबी के साथ वर्ष 2008 से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनको टीम की कमान वर्ष 2013 में दी गई थी। विराट 2013 से लेकर 2021 तक टीम के कप्तान रहे। साल 2013 से पहले भी वो कई मौकों पर टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। बेशक कोहली ने अपनी कप्तानी में इस टीम को खिताबी जीत नहीं दिलाई, लेकिन बतौर कप्तान वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आइपीएल के जरूर बन गए। साल 2021 तक बतौर कप्तान आइपीएल में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम पर दर्ज है।
आइपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 7 खिलाड़ी-
4881 रन- विराट कोहली
4456 रन- MS Dhoni
3518 रन- गौतम गंभीर
3406 रन- रोहित शर्मा
2840 रन- डेविड वार्नर
1900 रन- एडम गिलक्रिस्ट
1723 रन- सचिन तेंदुलकर
Also Read : ICC Test Player Rankings: आईसीसी ने जारी की नई टेस्ट रैंकिंग्स, जडेजा को पछाड़ होल्डर बने नंबर.1 आलराउंडर
Connect With Us: Twitter Facebook